मोरी के सीमान्त गाँव फीताड़ी मे बहुउद्देश्यीय शिविर
अपर जिलाधिकारी व विधायक रहे मौजूद
40 शिकायतों पर तुरन्त हुई कार्रवाई
मोरी। विकास खण्ड मोरी के सूदूरवर्ती क्षेत्र उपरी पंचगांई क्षेत्र के फिताडी़ गांव में पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की 40 शिकायतें पंजीकृत की गई। जिनका मौके पर निस्तारण के विधायक ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तुरन्त निस्तारण करने को कहा, इस दौरान ग्रामीणों ने जखोल लिवाड़ी निर्माणधीन मोटर मार्ग का कार्य सुचारू रूप से करवाने के लिए निवेदन किया। विधायक द्वारा कार्यदायी संस्था वाप्कोस पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए आपदा एक्ट के तहत संस्था पर मुकदमा दर्ज करने को कहा, क्योंकि काफी समय से सूदूरवर्ती क्षेत्र का मोटर मार्ग से आवागमन बाधित है।
इस दौरान राशन कार्ड से सम्बंधित एवं उद्यान विभाग, जल जीवन मिशन से सम्बंधित, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण, से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। विधायक ने कहा तत्काल बी.एस. एन.एल.के टावर इस क्षेत्र में लगाया जाएगा क्योंकि टावर स्वीकृत हो चुके हैं। इस दौरान विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए, जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई, और कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्र एवं बीज वितरण किए गए। विधायक ने क्षेत्र की मूल भूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के सभी विभागों को सक्त निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी, उपजिलाधिकारी पुरोला एवं सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उच्च अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।