उपनिदेशक गोविन्द वन्य जीव बिहार एवं राष्ट्रीय पार्क पुरोला के साथ ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों ने की बैठक
सुपिन रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों के रोजगार के लिये उपनिदेशक की नई पहल
पर्यटन व्यवसाय को बेहतरीन बनाने के लिये विशेष प्रशिक्षण
स्थानीय उत्पादकों को सोविनियर शाप खोलने का प्रावधान पार्क द्वारा किया जायेगा
पुरोला। गोविन्द वन्य जीव बिहार एवं राष्ट्रीय पार्क में जब से डॉ0 अभिलाषा सिंह ने कुर्सी सम्भाली तब से भ्रष्टाचारियों की कमर धीरे धीरे टूट रही है। जहां सरकारी धन के लाखों रुपए ठेकेदार डकार गए । वहीं अभिलाषा सिंह ने कई ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी कर डाला। जैसे जैसे जांचें हो रही है वैसे वैसे भ्रष्ट ठेकेदार परेशान हैं।
सुपिन रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों के साथ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं कई प्राधनों, जनप्रतिनिधियों ने पर्यटन को विकसित करने ,स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर, महिला उत्थान ,पर विचार विमर्श हुआ।जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि पर्यटन गतिविधियों के संचालन में आ रही बाधा को ठीक किया जाय।जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि यहां पर लोगों में जागरूकता की कमी के चलते क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय में ग्रामीणों की भागीदारी न के बराबर है। उपनिदेशक अभिलाषा सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
जिन क्षेत्रों में इको विकास समिति बेहतर काम कर रही है उन क्षेत्रों का भ्रमण करवाने व उनके रोजगार के लिए आवश्यक सहायता दी जायेगी।पार्क क्षेत्र में प्रभावित ग्रामीणों को क्षेत्र के विकास हेतु इको विकास समितियों के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य प्रमुखता से करने पर स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त पार्क क्षेत्र में पर्यटकों के लिए स्थानीय उत्पादकों की बिक्री हेतु सोविनियर शाप खोलने का प्रावधन पार्क द्वारा किया जा रहा है।जिससे सैकड़ो लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
बैठक में उपनिदेशक डॉ अभिलाषा सिंह, वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल, हरदयाल सिंह, पालेश्वर, हाकम सिंह, प्रवीन सिंह, नीरमू अध्यक्ष इको विकास समिति, विनोद कुमार प्रधान जखोल,पवन प्रधान हल्टाडी,जसवंत सिंह प्रधान दणगणगाव,सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।