गोविन्द वन्य जीव बिहार एवं राष्ट्रीय पार्क में पर्यटकों की आवाजाही को सीमित संख्या हुई समाप्त
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्य वन संरक्षक से बहाल कराई पर्यटकों की आवाजाही
संकरी। जनपद उत्तरकाशी के पर्यटन का पहले पड़ाव सांकरी में स्थानीय ट्रैकिंग टूर आपरेटरों , ट्रैकिंग कम्पनि एवं अल्पाइन एसोसिएशन द्वारा पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल का सांकरी पहुंचने पर ढोल दमाऊ के साथ जोरदार भव्य स्वागत किया, वक्ताओं ने विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क के उप निदेशक ने पर्यटन रोजगार को चौपट करने वाला एक आदेश निकाला था जिसमें पर्यटकों की संख्या को अत्यंत सिमित कर दिया गया था, जिससे स्थानीय ट्रैकिंग टूर ऑपरेटरों, ट्रैकिंग कंपनीयों, स्थानीय युवाओं में भारी रोष व्याप्त था। जिसका विधायक दुर्गेश्वरी लाल द्वारा ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल के साथ प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के साथ बैठक कर हल निकाला गया।
उसके बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा की स्थानीय ट्रैकिंग टूर ऑपरेटर ट्रैकिंग कंपनियों पर्यटन व्यवसाय करने वाले सभी युवाओं का हर संभव ध्यान रखा जाएगा। पर्यटन के क्षेत्र में आ रही बधाओं को दूर किया जाएगा, और कहा हमारी सरकार पर्यटन एवं तिर्थाटन से अधिक से अधिक स्वरोजगार उत्पन्न करना चाहती है। हमें खुशी है कि हमारे क्षेत्र के युवा वर्तमान में पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार उत्पन्न कर रहे हैं। आने वाले समय में सांकरी को विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेंगे। यहां पर सभी सुविधाओं का विकास और मोरी नैटवाड़ सांकरी जखोल मोटर मार्ग का आने वाले समय में शीघ्र ही हॉट मिक्स प्लांट द्वारा डामरीकरण किया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन एवं होमस्टे को और चार चांद लगेगा।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख वचन पवार , पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चौहान सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमणि रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष अमिचंद शाह, अल्पाइन एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत सिंह रावत, सचिव चैन सिंह रावत, पवन नौटियाल जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष सांकरी दर्शन रावत, मंडल अध्यक्ष मोरी इश्वन पवार जयराम चौहान जी, आचार्य लोकेश बडोनी, सैंजीराम, सरवन रावत, राजीव कुंवर, कृपाल सिंह राणा, महावीर राणा, अजीत पाल रावत, उमेन्द्र आस्टा निजी सचिव, वरदान सिंह राणा, सियाराम रावत, सुरेंद्र सिंह, अमोली जी, प्रकाश चौहान, प्रहलाद रावत, हरदयाल राणा, ज्ञान सिंह, प्रवियान रावत, बलवीर सहित सैंकड़ो स्थानीय ट्रैकिंग टूर आपरेटर, होमस्टे करने वाले युवा, एवं अल्पाइन एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं महिलाएं मौजूद रहीं।