उत्तराखंड

सुनिल थपलियाल बने जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष व सुरेंद्र नौटियाल बने महासचिव

उत्तरकाशी। जिला पत्रकार संघ गठन आज निर्वाचन समिति ने सर्व सहमति से हो गया है जिसमें जिला पत्रकार अध्यक्ष के लिये दो पत्रकारों ने नामाकंन करवाया था और इस दौरान निर्विरोध प्रक्रिया बनने पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश रतुडी़ ने नाम वापस ले लिया और सुनिल थपलियाल को जिला पत्रकार संघ का अध्यक्ष निर्विरोध बनाया गया।
शपथग्रहण समाहरोह में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि मीडिया के द्वारा उठाए गए मुद्दों और पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति प्रशासन पूरी तरह से संवेनदशील है। उन्होंने कहा कि जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई की जन-शिकायत निवारण दिवस पर नियमित समीक्षा की जाएगी और जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन करने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पत्रकारों की समस्याओं का तत्परता से समाधान हो।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला प्रेस क्लब सभागार में आयोजित जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। श्री रूहेला ने संगठन के पदाधिकारियो को शुभकमनाएं देते हुए कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता के चलते सामाजिक सारोकारों से जुड़ी पत्रकारिता लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार होने के साथ ही शासन-प्रशासन के कामकाज की दिशा और प्राथमिकताओं को तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। गंगा-यमुना की भांति उत्तरकाशी जिले की हर क्षेत्र में उज्ज्वल व निर्मल छवि बने इसके लिए सभी लोगों, वर्गों व संगठनों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी व कर्मठता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगा और पत्रकारों के बीमा, तहसील स्तर पर मान्यता तथा उच्च स्तर से संबंधित प्रकरणों को उच्चाधिकारियों व शासन को संदर्भित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय स्थाई समिति का पुनर्गठन का इसकी नियमित बैठक आयोजित की जाएगी। जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को आयोजित होने वाले जन-शिकायत निवारण दिवस पर समीक्षा की जाएगी।
जिला पत्रकार संघ के लिये उपाध्यक्ष पद पर महासचिव सुरेद्र नौटियाल,कोशाध्यक्ष प्रकाश रांगड़ को बनाया गया, इसके अलावा संगठन का उपाध्यक्ष बलवीर परमार,विजयपाल रावत, उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिडियाल, सचिव तिलक रमोला, आशिष मिश्रा, संप्रेक्षक, राजेद्रं रांगड़ सहित दिनेश रावत ,राधेकृष्ण उनियाल,विजयपाल रावत,बलदेव सिंह भंडारी,वीरेंद्र सिंह चौहान,
भगवती रतूड़ी,तिलक चन्द रमोला,द्वारिका सेमवाल,मदन पैन्यूली,नितिन चौहान, जयप्रकाश दयाराम थपलियाल,उपेन्द्र असवाल,अरविंद थपलियाल,सचिन नौटियाल,हरीश चौहान, बलदेव भंडारी सुरेश रमोला द्वारिका सेमवाल जगमोहन चौहान भगवती रत्तुड़ी राजेंद्र चौहान, संरक्षक मंडल में सुरेंद्र भट्ट रामचंद्र उनियाल दिनेश रावत लोकेंद्र बिष्ट सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!