दो गैस एजेंसियों का दस हजार का चालान
उत्तरकाशी-गैस सिलिंडरों में घटतौली की शिकायत पर पूर्ति व बाट माप विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान दो गैस एजेंसियों के लोडर वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें स्टॉफ के पास वर्दी, आईडी, घट तौली व तौल मशीन नहीं होने से सहित अन्य अनियमितताओं पर दोनों का पांच-पांच हजार रुपये का चालान किया गया। एक एजेंसी के स्टॉक में भिन्नता मिलने पर टीम ने गैस कंपनी को एजेंसी के खिलाफ शिकायती पत्र भेजने की बात कही है।
जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट व बाट माप निरीक्षक अनिल राणा के नेतृत्व में विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह 10 बजे से चेकिंग शुरू की। इस दौरान 11 बजे रतूड़ीसेरा में श्रृंगेश्वर गैस एजेंसी का एक लोडर वाहन को रुकवाकर चेक किया गया जिसमें स्टॉफ के पास वर्दी, आईडी नहीं मिली। साथ ही लोडर में तीन से चार सिलिंडर में मानक से 200 से 300 ग्राम गैस कम मिली।
इसके बाद पूर्वाह्न 11:30 बजे विभाग की टीम ने नाकुरी में विश्वनाथ गैस एजेंसी का एक लोडर चेक किया। एजेंसी के स्टॉफ के पास आईडी तो मिली लेकिन वर्दी नहीं थी। साथ ही उनके तौल काटे भी अप्रमाणिक पाए गए जिस पर दोनों एजेंसियों के खिलाफ पांच-पांच हजार का चालान काटा गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट ने बताया कि सिंगूड़ी धनारी स्थित श्रृंगेश्वर गैस एजेंसी में स्टॉक में भी भिन्नता मिली है। इसके अलावा प्री बुकिंग का नंबर भी सेवा में नहीं मिला। अग्निशमन यंत्र में भी रिफिल नहीं मिले। टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ज्ञानसू बिजेंद्र नाथ, प्रदीप, नरेश राणा, कपिल आदि रहे।