टौंस वन प्रभाग के डीएफओ की कार्य प्रणाली पर लगाया सवालिया निशान
पुरोला। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने टौंस वन प्रभाग के डीएफओ की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए विधायक से मुलाकात कर उनका स्थानांतरण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डीएफओ द्वारा मनमाफिक नियम कानून बनाकर हिटलर जैसी तानाशाही की जा रही है जिससे क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने विधायक दुर्गेश्वर लाल को बताया कि डीएफओ टौंस द्वारा यहां मनमानी की जा रही है जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व चार्ज लेते ही डीएफओ द्वारा मनमानी कर मनमाफिक नियम, कानून बनाकर हिटलर जैसी तानाशाही की जा रही है जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे है।
उन्होंने बताया कि ठेकेदारों द्वारा विभाग में जो पंजीकरण किए गए थे उनकी वैधता वर्ष 2024 तक थी लेकिन डीएफओ ने ये सभी पंजीकरण निरस्त कर दिए है जो कि उचित नहीं है। जन प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि डीएफओ टौंस द्वारा उनकी बातें नही सुनी जा रही है और न ही उनको मिलने का समय दिया जाता है। उन्होंने इस संबंध में विधायक को एक ज्ञापन भी दिया है, ज्ञापन में शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान न होने पर डीएफओ के स्थानांतरण को लेकर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी गई है।