पुरोला विकास खण्ड के भद्राली गांव में आयोजित 7 दिवसीय देव पूजन कार्य का हुआ समापन
पुरोला- पुरोला विकास खण्ड के अन्तर्गत भद्राली गांव में गत 7 दिनों से देव पूजा का कार्य चल रहा था जिसमे थाती-माटी व आछरी -मात्री का विधिवत पूजा के साथ समापन हो गया है। समापन पर गांव में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। देवता के दर्शन करने वालों के लिए आयोजकों द्वारा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी जिसे लेकर लोग देवताओं से भी आशीर्वाद ले रहे थे। पूर्व प्रधान राजपाल पंवार ने कहा कि भद्राली गांव में हमारे मुल्क के देवता राजा रघुनाथ के सानिध्य में आयोजित थाती माटी व आछरी मात्री पूजन का विधिवत पूजा अर्चना के साथ आज समापन हो गया है इन सात दिनों में पांडवों ने अपने पश्वाओं पर अवतरित होकर ढोल दमाऊं की थाप पर नाचकर खूब मंडाण लगाया।
समापन से एक दिन पहले पांडव पश्वाओं व ग्रामीण गंगनाणी कुंड में स्नान करने जाते हैं फिर अपने गांव में वापस आते हैं उसके बाद गांव पहुंचकर समस्त ग्रामीणों को अपना आशीर्वाद देते हैं अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। देव दर्शन के लिए सैकड़ों लोग भद्राली गांव में एकत्रित हुए।
सभी ने देवताओं से आशीर्वाद लिया । देवता राजा रघुनाथ के पुजारी उदय सेमवाल, राजपाल पंवार, राम कृष्ण गैरोला, उपेंद्र रावत, विनोद, जगत, संतोष,अरविंद, राजेश, राजेंद्र, शांति लाल ,ब्रजमोहन, पृथ्वी सिंह, नवीन आदि लोग उपस्थित रहे।