उत्तराखंड

शान्ति भट्ट ने टिहरी अस्पतालों की स्थिति आम जनता के सामने रखी

टिहरी — कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं एडवोकेट शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि “संविधान का अनुच्छेद 21 नागरिकों को प्राण का अधिकार देता है, इस अधिकार के तहत,चिकित्सा प्राप्त करना नागरिकों का मूलाधिकार है”

उन्होंने कहा कि यह माननीय सुप्रीम कोर्ट का

“पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति” बनाम “पश्चिम बंगाल राज्य”व अन्य AIR 2426(1996) पर कहना है.

उन्होंने कहा कि टिहरी जिले में क्यों बीमार है अस्पताल

जिला चिकित्सालय उप जिला चिकित्सालय

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपकेंद्र

प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने नजदीकी अस्पताल/स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी प्राप्त करे और कमी को सरकार तक पहुंचाएं, ताकी आपातकालीन स्थिति में आपका अस्पताल खुद बीमार न रहे।

सवाल:? जिनके उत्तर आपको देने है।

आपके नजदीकी अस्पताल में कुल कितने

डॉक्टर कार्यरत है,और कितने रिक्त है।

क्या जीवन रक्षक दवाइया उपलब्ध है

क्या चिकित्सा उपकरण उपलब्ध है

क्या चिकित्सा उपकरण नए है या पुराने

बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था कैसी है

◾ अस्पताल भवन की स्थिति कैसी है

◾अस्पताल में मरीजों के लिए कुल कितने बैड है और उनकी स्थिति क्या है।

◾ तिमारदारो के रुकने लिए क्या व्यवस्था है।

◾ बल्डबैक है या नही

◾ पैथोलोजी है या नहीं यदी है तो कितनी प्रकार की जांच होती है।

◾ अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, एमआरआई आदि मशीन है या नहीं

यदि हां तो क्या इनके तकनीशियन डाक्टर भी है या नही।

◾ आक्सीजन प्लांट है या नही यदी नहीं तो आक्सीजन की आपूर्ति कैसी होती है।

◾ कुल कितनी एंबुलेंस उपलब्ध है।

◾ICU और CCU वार्ड है या नही।

◾ जनरल वार्ड में पंखे, हीटर आदि की क्या व्यवस्था है।

◾ स्त्री रोग विशेषज्ञ है या नही।

◾ प्रसूति/ डिलीवरी मेल नर्स या फीमेल नर्स करवाती/करवाता है।

◾ फार्मासिस्ट और मेडीकल स्टाफ पूरा है या नही

◾ सफाई नायक/कर्मी पुरे है या नही

◾ डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों की आवासीय व्यवस्था पुख्ता है या नही। आदि आदि

🔹 उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर

3: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल

4: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्तिनगर

5: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड

6: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर

7: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा

8: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम/कंडीसौड

9: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर

10: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदननेगी प्रा.स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव

11: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी/ प्रा.स्वाथ्य केंद्र फकोट

🔹प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी

1: जाखणीधार: नंदगांव

2: भिलंगना: पिलखी

3: नरेन्द्रनगर: फकोट

4: प्रतापनगर: छेरपधार

5: थौलधार: डोबरापुल

6: कीर्तिनगर: न्यूली

🔹प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए

7: कीर्तिनगर

(लोस्तुबडियारगढ़ , जखंड ढूडसीर ,बैज्वाडी , आछरीखुंट)

8: हिंडोलाखाल

(हिसरियाखाल देवप्रयाग , टकोली ,जामनीखाल ,पौड़ीखाल )

9: चम्बा

( गजा , नई टिहरी , नागराजाधार,नकोट चोपड़ियाल )

10: जाखणीधार

(अंजनीसैण,धारकोट, सेमंडीधार , खंडोगी , रजाखेत, जाखणीधार)

11: थौलधार

( मैंडखाल, कमांद, कांडीखाल)

12: प्रतापनगर

(दीनगांव ,कोटालगांव,पनियाला, हलेथ)

13: नरेंद्रनगर

( पावकीदेवी, रणकोट ,कोडराना)

14: भिलंगना

( चमियाला , घुत्तू ,हुलानाखाल, बूढ़ाकेदार, ठेला , मैगाधार, अखोडी , दल्ला , कांडीखाल मगरो घनसाली , खवाड़ा)

15: जौनपुर

(सत्यो ,नैनबाग , कैम्पटी , भवान , कोड़ी पंतवाड़ी, धनोल्टी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!