सचिवालय संघ निरंतर कर रहा है प्रदेश के कर्मचारियों के हितों में कार्य
देहरादून- उत्तराखंड सचिवालय संघ निरंतर सचिवालय के कार्मिकों हितों के लिए नए-नए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। सचिवालय ही नहीं पूरे राज्य के राज्य सेवा में सेवारत महिला कार्मिकों के लिए विगत वर्ष जो बाल्य देखभाल अवकाश मे 20% वेतन कटौती की गई थी , सचिवालय संघ के संघर्ष एवं प्रयास से सचिवालय के महिला कार्मिकों के साथ-साथ पूरे प्रदेश की महिला कार्मिकों के लिए सौगात लेकर आया है।
सचिवालय संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सचिवालय संघ के अनुरोध पर महिला कार्मिकों को दिया जाने वाला बाल्य देखभाल अवकाश बिना वेतन कटौती के पूर्व की भांति किए जाने तथा एक माह की उपार्जित अवकाश एवं सचिवालय वाहन चालकों को सचिवालय कार्मिकों की भांति सचिवालय भत्ता प्रदान किये जाने का अनुरोध सचिवालय संघ द्वारा किया गया था ।मुख्यमंत्री के द्वारा आज दिनांक- 15 01.2024 को उक्त प्रस्तावो पर अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा महासचिव राकेश जोशी उपाध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली संयुक्त सचिव रणजीत सिंह रावत जगत सिंह डसीला, लालमणि जोशी, रेनू भट्ट, रमेश बर्थवाल, प्रमिला टम्टा आदि मौजूद रहे।