बागेश्वर जनपद के गरूड़ विकास खंड में सड़कों के बुरे हाल
सड़कों के गड्ढों से कई दुपहिया वाहन वाले हो गये हैं चोटिल
ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारी पर लगाया लापरवाही का आरोप
गरुड़- जनपद बागेश्वर के गरुड़ विकास खंड की कई सड़कों के बुरे हाल हैं ,सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों के ऊपर सड़क है। गरूड़ से पाटली तक सड़क लगभग 5किलोमीटर लंबी है जो लगभग एक दशक से ज्यादा सालों से खराब हो रखी है लेकिन न तो विभाग उसकी सूध ले रहा है न ही कोई जनप्रतिनिधि। सड़क पर दोपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो रखा है 5 किलोमीटर सड़क पर लंबे लम्बे गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं।
कई दोपहिया वाहन चलाने वाले अब तक चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को लिखित सूचना भी दे दी है, लेकिन विभाग अब तक उन गढ्ढों को नहीं भर पाया है। विभाग अभी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। ग्रामीण भानु नेगी के कहा है कि विभाग इतना लापरवाह है कि कभी कोई कार्यवाही नहीं करता।लोनिवि के अवर अभियंता राजेन्द्र सती का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर गड्ढों को भरा जायेगा ।
सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने विभाग को सख्त आदेश जारी किया है कि पूरे उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाय, लेकिन बागेश्वर में मुख्यमंत्री के आदेशों को भी ठेंगा दिखा दिया। ग्रामीण आज भी गिरते पड़ते अपने घरों में पहुँच रहे हैं।