उत्तराखंड

हरबर्टपुर से बड़कोट बैंड तक डबल लाइन सड़क को मिली मंजूरी- संजय डोभाल

बड़कोट –  जनपद उत्तरकाशी के यमनोत्री विधायक संजय डोभाल के अथक प्रयास से रवांई घाटी को बहुत बड़ी सौगात मिली है।विधायक द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की गई थी, जिसमें उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही जनहित के कार्य को देखते हुए इस सड़क चौड़ीकरण स्वीकृति दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्वयं टिट्व किया की प्रधानमंत्री व नितिन गडकरी का आभार जताया की जिन्होंने हरबर्टपुर से बड़कोट बैंड तक सड़क के चौड़ीकरण को स्वीकृत कर रवांई घाटी के आमजनमानस को सौहालियत मिलेगी ,वहीं किसानों की नगदी फसलों को मंडी तक पहुचाने में मदद मिलेगी ।

यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला कालसी- हरबर्टपुर से बड़कोट(507) राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस मार्ग से देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को यमुनोत्री धाम पहुंचने में कम समय लगता है। रोड चौड़ी न होने के चलते इस मार्ग पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। मार्ग चौड़ीकरण होने के बाद यह मार्ग आसान व सुगम हो जाएगा।
यमनोत्री विधायक संजय डोभाल अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जाते हैं, हर एक से शालीनता से बोलना ,आमजनता के कार्यों को प्रथमिकता देना ।सड़क के चौड़ीकरण के लिए इससे पूर्व कभी संजय डोभाल ने झूठी घोषणा नहीं की।स्वीकृति मिलने के बाद आज विधायक ने नितिन गडकरी से मांग पत्र व स्वीकृति पत्र का खुलासा किया। इस सड़क से यमनोत्री विधानसभा ही नही बल्कि पुरोला विधानसभा को भी लाभ मिलेगा।पुरोला विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने संजय डोभाल का आभार प्रकट किया।

नौगांव ब्लॉक प्रमुख सरोज पंचायत सदस्य आनंद राणा सहि त सामाजिक कार्यकर्ता आजबिन पवार, मुकेश राणा, आनंद रावत, संजय पंवार, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा सहित स्थानीय जनता ने क्षेत्र विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जाता हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!