अपर टौंस वन प्रभाग बड़कोट के द्वारा वन्य जीवों की सुरक्षा एवं वनाग्नि को रोकने के लिये गाँव-गाँव में जागरूक गोष्ठी
बड़कोट – उत्तराखंड में कई महीनों से बारिश न होने से किसानों की फसलों व बागवानी पर भारी असर पड़ा है वही वनों में भी जगह जगह आग लगने से वन सम्पदा वन्य जीवों को भी भारी नुकसान हुआ है।वन विभाग में फायर सीजन गर्मी आने से शुरू हो जाता है, बरसात आने से वनों में आग सभी स्थानों पर बुझ जाती है।पहाड़ी क्षेत्रों में नवम्बर माह से बारिश व बर्फबारी होने से जंगलों में आग लगी नही दिखाई देती,बीते वर्ष 2023 के माह सितम्बर से आज तक बारिश न होने के कारण वनों में जगह जगह सुखी घास व पत्तियां जमा हो रखी हैं। कास्तकार अपने पशुओं के लिये चारापत्ती,लकड़ी हेतु जंगलों में जाते हैं तो बीड़ी सिगरेट को जलाकर छोड़ जाते हैं जिस कारण जंगलों में आग लग जाती है जो कि फिर बिकराल रूप धारण कर वन्य जीव व वन सम्पदा का भारी नुकसान हो जाता है।विभाग के कर्मचारियों द्वारा वनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो किये जाते हैं परंतु शरारती तत्वों द्वारा बार आग लगाई जा रही है ।विभाग द्वारा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।अपर यमुना वन प्रभाग द्वारा गाँव-गाँव में वनाग्नि व वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए गोष्ठीयों आयोजन किया जा रहा है।
कुथनौर रेंज के पुजार गाँव सेक्सन के अंतर्गत ग्रामसभा सयालव ,के सभी गांव के प्रधान, वन पंचायत सरपंचों के साथ माँ भगवती मंदिर के प्रांगण में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ।ग्रामीणों को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जागरूक किया गया। गोष्ठी में प्रधान शशी देवी ,गुलावी देवी ,वन पंचायत सरपंच सरोज,मान सिंह व वन विभाग के वन दरोगा श्वेता असवाल, वन बिट अधिकारी कुकन्या ,प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।