जखोल गाँव में सोमेश्वर देवता का मेला
जखोल – मोरी विकास खंड जखोल थान के 22 गांवों में सूर्य उतरायण होने पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष सोमेश्वर महादेव का माघ मेला शुरू हो गया है। मेले की शुरूआत जखोल गांव से होती है। जखोल गांव में मेला को लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है । इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना सोमेश्वर महादेव से करते हैं
22गांवो के थान जखोल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोमेश्वर महादेव का माघ मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देवगोत मेला क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मनाया जाता है। आज से देवता 15 दिनों तक जखोल में ही विराजमान रहेंगे।उसके बाद देवडोली धारा, सावणी, सुनकुंडी सटूड़ी, पाँव, सिरगा, सौड़, सांकरी, सिदरी, कोटगांव में देवगोत मेला मनाया जाएगा। उसके बाद होली में देव डोली जखोल पहुँचेगी। जखोल क्षेत्र के एडवोकेट शेर सिंह रावत ने बताया कि इसमें पूरे मोरी विकासखंड क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं।