गोविंद वन्य जीव बिहार एवं राष्ट्रीय पार्क के द्वारा नैटवाड़ में महिलाओं के कौशल विकास एवं आजीविका सवंर्धन हेतु बीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
नैटवाड़ – गोविंद वन्य जीव बिहार एवं राष्ट्रीय पार्क नैटवाड़ में उपनिदेशक डॉ अभिलाषा सिंह ने रूपिन सुपिन रेंज के इको विकास समितियों के सदस्यों एवं गाँव की महिलाओं के कौशल विकास तथा आजीविका को बढ़ावा देने के लिये बीस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिसमें मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार महिलाओं को रिंगाल, बांस और पिरूल से अनेक तरह के उत्पादों को बनाना सिखा रहे हैं।डॉ सिंह का कहना है कि ग्रामीणों के पास संसाधनो की कमी नहीं है लेकिन उसका ठीक तरह से उपयोग नहीं किया जा रहा है।
महिलाओं के अंदर सीखने की बहुत जिज्ञासा है लगभग 20 दिन यदि लगातार महिलाये आती हैं तो अपना घर से ही रोजगार कर सकती हैं।इस प्रशिक्षण में नैटवाड़ के नजदीकी गाँव ,देवरा, भितरी,दोनी, नैटवाड़ गांव,हड़वाड़ी, सट्टा आदि से महिलाएं भाग ले रही है ।महिलाओं को घर से लाने व घर तक छोड़ना एवम दिन का खाना सभी व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के अधिकारी यदि हमारे बीच रहेंगे तो महिलाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।