पुरोला बसन्तोत्सव एवं विकास मेला “पुरोला की जातर” तीन दिवसीय की जगह एक दिन में ही होगा समापन
पुरोला – नगर पंचायत पुरोला में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पुरोला की जातर ओडर जखंडी देवताओं की देव डोली के आशीर्वाद से शुरू हो गया। तहसील प्रांगण में देव डालियों के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।
तहसील में देवताओं की डोली आने पर नगर पंचायत के प्रशासक देवानन्द शर्मा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत एवं निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने फूल मालाओं से स्वागत किया। पुरोला की जातर हमेशा माघ की संक्रांति को होती है जब से नगर पंचायत बनी तब के मेले के स्वरूप को भी बदला गया ।निर्वतमान अध्यक्ष हरिमोहन ने मेले को पुरोला की जातर की जगह पुरोला बसन्तोत्सव एवं विकास मेला “पुरोला की जातर” नाम दिया जिसे एक दिन की जगह 15 दिनों तक भव्य रूप दिया ।मेले का आयोजन पुरोला स्टेडियम में किया गया।
लेकिन वर्तमान में नगर पंचायत की बागडोर प्रशासक एसडीएम देवानन्द शर्मा के पास है।कई बार मेले को भव्य रूप देने के लिये बैठकें होती रही लेकिन राजनीति इतनी हॉबी हुई कि मेले को अपनी पौराणिक स्थिति में ही आना पड़ा।
हरिमोहन नेगी ने कहा कि 2018 से अब तक भाजपा के मुख्यमंत्री नही आ पाए बार बार मेले के उद्घाटन के लिये पुरोला भाजपा के प्रतिनिधि न्यूता देते हैं लेकिन अभी तक मुखिया नहीं पहुंचे।आज मेले को एक दिन में ही निपटाया जा रहा है।