15 फरवरी से 29 फरवरी तक जागरूकता अभियान संचालित
उत्तरकाशी – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया स्कैम के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार 15 फरवरी से 29 फरवरी तक जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जनपद के सभी स्कूल कॉलेज, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि माध्यमों से जनता को जागरूक किया जायेगा। अभियान मे जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, साइबर पुलिस सेल आदि के द्वारा भी जनता को साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया स्कैम से अवगत कराया जाएगा।
सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रौद्योगिकी का युग है जिसमें मोबाइल, कम्प्यूटर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग आमतौर पर सामान्य लेन-देन में किया जा रहा है। जिस कारण साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया स्कैम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इन अपराधो को रोकने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा 15 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक 15 दिवसीय जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।