लाखों की लागत से बनी जल जीवन मिशन की पेयजल योजना को विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से पेयजल योजना में लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के डुंडा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धनेटी, बड़ेथ पेयजल योजना की मरम्मत का कार्य लगभग 40 लाख रुपये से किया गया है। जिसे सम्बंधित विभाग जल निगम के द्वारा किया गया है। यह पेयजल योजना कई सालों से केवल दो ग्राम पंचायतों की पूर्ति करता था लेकिन विभगीय अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से इस योजना से एक गाँव थाती को भी जोड़ दिया गया है ,जिसका विरोध ग्रामीण लगातार कर रहे हैं। ग्रामीण नरेश भट्ट ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह योजना केवल दो गांव की है जिसे तीसरे गांव में ले जाना अनुचित है। पहले जो पाइप लाइन थी वह सीधे जल संग्रह के लिये टैंक में जाती थी लेकिन ठेकेदार ने रातोंरात टैंक से पहले ही अपने गांव के लिये एक लाइन बिछवा दी।
नरेश भट्ट ने बताया कि पाइप लाइन को टैंक से बहुत गहराई पर लाया गया जिससे टैंक तक पानी सुचारू रूप से नही जा रहा है। कई बार ग्रामीणों से जिलाधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से जान बूझकर यह कृत्य किया जा रहा है। जल संस्थान के अवर अभियंता जगवीर सिंह को जब इस योजना की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़कर ऐई नरेश रमोला से बात करने को कहा गया। एई नरेश रमोला ने बताया है कि किसी भी गांव में पानी की किल्लत नहीं होगी। लेकिन जब पाइप लाइन के बारे में पूछा गया कि पानी के टैंक से पहले क्यों तीसरे गांव को अलग से जोड़ा गया तो कोई जबाब नही दे पाए। विभागीय कर्मचारियों से जांच करवाने में ही टाल गये। नरेश भट्ट ने जांच के लिए उच्च अधिकारियों से मांग की है।