महिला चौपालों का आयोजन कर आगामी लोक सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने का संकल्प
उत्तरकाशी – जिले में मतदाता जागरूकता के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम जनपद में वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत गांवों और कस्बों में आज महिला चौपालों का आयोजन कर आगामी लोक सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया गया। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने कहा है कि मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान को आने वाले दिनों में अधिक व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा।
स्वीप कार्यक्रम के तहत आज भटवाड़ी ब्लॉक के टकनौर क्षेत्र से लेकर सुदूर मोरी ब्लॉक तक जिले के सभी छः विकास खंडों में अनेक जगहों पर महिला चौपालों का आयोजन करने के साथ ही विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला चौपालों में पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित महिलाओं व युवतियों ने देश के विकास व लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बिना किसी भय व प्रलोभन के बढ़-चढ़कर मतदान करने की शपथ ली।O
प्रतिकूल मौसम के बावजूद इन आयोजनों में महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी ने जिले में स्वीप अभियान को सार्थकता प्रदान की।
जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जिले में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान को गांव-गांव में बड़े पैमाने पर संचालित किया जाएगा। जिसके लिए विभिन्न विभागों और संगठनों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभागों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करना होगा।
उन्होंने विभागीय पत्राचार व सूचना पटों में स्वीप की टैगलाईन का उपयोग करने के साथ ही बैनर्स, दीवार लेखन आदि कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि एनआरएलएम और नेहरू युवा केन्द्र को भी इस अभियान में जुटाया जाएगा। उन्होंने साहसिक खेल गतिविधियों तथा दूसरी तरह की अभिनव पहलों के माध्यम से भी स्वीप कार्यक्रम को नया आयाम देने की जरूरत बताते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग कार्ययोजना तय कर उसे जल्द क्रियान्वित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभाग स्वीप के तहत आयोजित गतिविधियों का ब्यौरा जियोटैग्ड फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि स्वीप की गतिविधियों में समन्वय के लिए ब्लॉक स्तर पर भी समन्वयकों की तैनाती कर दी गई है।
इस मौके अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला, उप जिलाधिकारी डुण्डा नवाजिश खलीक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।