लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के जनपद में विभिन्न कार्यक्रम
उत्तरकाशी – आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा मिनी औद्योगिक आस्थानों में आज मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया गया । स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी 25 फरवरी को जिला मुख्यालय पर पुरूष वर्ग की क्रॉसकंट्री दौड़ का आयोजन
भी किया जाएगा।
जिले भर में इन दोनों मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी सिलसिले में आज उद्योग विभाग के तत्वावधान में जिले के एक दर्जन से भी अधिक औद्योगिक इकाइयों और मिनी इंडस्ट्रियल एस्टेट और कार्डिंग तथा ग्रोथ सेंटर में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक शैली डबराल ने बताया की औद्योगिक इकाइयों में आयोजित इन कार्यक्रमों में काफी लोगों ने हिस्सा लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने मतदाता जागरूकता के लिए अधिकाधिक लोगों तथा खासतौर पर युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट ने बताया है कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आगामी 25 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर से मनेरा स्टेडियम तक पुरुष वर्ग की क्रॉसकंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे।