रंगोली तथा मेहंदी जैसे विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान
उत्त्तरकाशी – आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्कूलों तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में रंगोली तथा मेहंदी जैसे विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया।
जनपद में नये मतदाताओं को ग्रामीण-शहर क्षेत्र के मतदाताओं को पहचान-पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया।
भारत स्काउट एण्ड गाइड के द्वारा मोरी ब्लॉक में बाल विकास परियोजना कार्यालय और खण्ड शिक्षा कार्यालय में नए मतदाताओं को वोट के प्रति आमजन को जागरूक किया।
मतदान जागरूकता कार्यक्रम जिले के मोरी ब्लॉक में भारत स्काउट गाइड की टीम द्वारा उत्साहजनक भागीदारी निभाई साथ ही नवमहिला मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।
स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता प्रतिदिन नियत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में जवाहर लाल नवोदय विद्यालय धुनगीरी पुरोला,बालिका इंटर कॉलेज पुरोला,क्षेत्र पंचायत कार्यालय पुरोला, ग्राम चपटाडी तथा देवडुंग सहित विभिन्न महिला समूह तथा स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा 400 से अधिक ने मतदान के लिए जागरूक किया गया।