उत्तराखंड

निरंकारी मिशन ने पूरे देश में चलाया अभियान “जल ही जीवन है प्रोजेक्ट अमृत”

चमोली – प्रोजक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन संयोजक क्षेत्र नंदप्रयाग ब्रांच गोपेश्वर चमोली, जोन न0- 56, चमोली, उत्तराखंड के तत्वावधान में अलकनंदा नदी के तट पर जन जागरूकता रैली एवम् स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया ।

जिसमें ब्रांच- नंदप्रयाग, नंदानगर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, गोपेश्वर चमोली, पीपलकोटी शामिल हुए जिसमें लगभग 200 से अधिक के संत महात्माओं ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर के इस कार्यक्रम को सुंदर रूप दिया जैसे सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी का संदेश भी है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक होती है

निरंकारी मिशन के सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम हर वर्ष चलाया जाता है जिसमें सभी संत महात्मा निस्वार्थ भाव से स्वच्छता अभियान में भाग लेते हैं इस अवसर पर संयोजक नंदप्रयाग महात्मा पी एस रावत  जोशीमठ की मुखी महात्मा संजू उनियाल , नंदा नगर की मुखी महात्मा ईशा रावत गोपेश्वर चमोली के मुखी महात्मा विनोद  सेवादल संचालक/ज्ञान प्रचारक महात्मा एम0एस0 पुंडीर   महेन्द्र सिंह   संतोष एवं सभी संत महात्माओं ने इस कार्यक्रम को सुंदर ढंग से सम्पन्न कर सदगुरु के दिए गए वचनों पर चलकर एक स्वच्छ समाज के निर्माण की प्रेरणा दी है।

पुरोला  में भी निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने मंदिर व जल स्रोतों की सफाई की जिसमें कई सेवादारों ने सेवाओं में अपना योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!