उत्तराखंड

उत्तरकाशी काशीविश्वनाथ मन्दिर में  महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू

उत्तरकाशी –  जनपद उत्तरकाशी में काशीविश्वनाथ मन्दिर में  महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व  पर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन समिति ने  भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष पहली बार मंदिर के मुख्य द्वार पर शिवभक्तों का स्वागत किया जाएगा।

बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपदवासी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाएंगे।  महाशिवरात्रि के पहले दिन मंदिर प्रबंधन सहित काशी विश्वनाथ सेवा दल की ओर से विद्यालयों के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिव तांडव, शंखनाद, शिवरात्रि चित्रण और श्लोक गायन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। वहीं अगले दिन महाशिवरात्रि पर ब्रह्म मुहूर्त से जलाभिषेक और शिव स्तुति शुरू होगी, जो कि पूरी रात चलेगी। काशी विश्वनाथ मंदिर में ध्वजा, छड़ी, बलम, ढोल, दमांऊ, त्रिशूल, डौंर के शाही स्नान के बाद बाबा भोलेनाथ की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जनपद के सभी घाटियों के लोग दल के रूप में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही इसमें शिव पार्वती, नंदी पर सवार भोलेनाथ, रावण की शिव तपस्या सहित भूतप्रेत-शिवगणों की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह शोभा यात्रा पूरे नगर क्षेत्र में निकाली जाएगी।
उसके बाद शाम 7:30 बजे बाबा काशी विश्वनाथ के श्रृंगार दर्शन शुरू होंगे। रात्रि नौ बजे लोकगायकों की ओर से भक्ति गायन सहित चार पहर की महाआरती सहित रात्रि 10 से सुबह चार बजे तक दीप जलाए जाएंगे। इसके अलावा महाशिवरात्रि महात्म्य सहित नौ मार्च को सुबह से  प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!