उत्तराखंड

कांग्रेस के प्रवक्ता शान्ति भट्ट ने भाजपा सरकार से पूछे कई सवाल

टिहरी – कांग्रेस के प्रवक्ता एवं मीडिया कोर्डिनेटर लोकसभा शान्ति भट्ट ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधान सभा से अयोग्य घोषित किए गए बागी विधायको को उतराखंड लाकर भाजपा ने उत्तराखंड की भूमि को दलबदल को प्रश्रय देने का कृत्य कर संवैधानिक पाप किया है।
विगत दिवस देशभर के न्यूज चैनलो/सोशल मीडिया आदि में हिमाचल प्रदेश के अयोग्य घोषित बागी विधायको की ख़बर प्रसारित कर कहा कि “हिमाचल के बागी विधायको को लेकर भाजपा का एक नेता चंडीगढ़ से उड़ान भर कर उत्तराखंड पहुंचा है, और इन बागी विधायकों को सुरक्षा घेरे मे ऋषिकेश(कौड़ियाल) के एक आलीशान होटल पहुंचा गया है”।
इन अयोग्य घोषित बागी विधायकों की अयोग्यता/योग्यता पर माननीय सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा,किंतु भाजपा की इस करतूत ने एक बार फिर से उत्तराखंड की भूमि को शर्मसार कर संवैधानिक पाप जैसा कृत्य किया है, ज्ञात हों कि पूर्व मे जब कांग्रेस नेतृत्व वाली हरीश रावत जी की सरकार को भाजपा ने गिराया था तब माननीय उच्च अदालत ने टिप्पणी करते हुए ऐसे कृत्य को ”  संवैधानिक पाप ” का कहा था, आज भाजपा ने पुनः वही कार्य किया है। इसलिए व्यापक जनहित मे भाजपा से निम्नाकित सवाल किये हैं –
1🔸 इन अयोग्य बागी दागी विधायको के हवाई सेवाओं और आलीशान होटलों का खर्चा कौन वहन कर रहा है ?
2🔸क्या उत्तराखण्ड की सरकार या कोई ठेकेदार/शराब माफिया/खनन माफिया इन खर्चों को वहन कर रहा है ?
3🔸इनकी सुरक्षा पर सरकारी तंत्र का कुल कितना खर्चा आयेगा ?
4🔸इनकी सुरक्षा मे कुल कितने जवान/अधिकारी/कर्मचारी तैनात है ?
5🔸उतराखंड कितने दिनों तक इनकी आवभगत मे लगा रहेगा ?
6🔸 “अतिथि देवो भव:” के पवित्र श्लोगन के आधार पर क्या इनका स्वागत सत्कार किया जा रहा है ?
7🔸क्या हिमांचल प्रदेश की कांग्रेस नेतृत्व वाली”सुक्खू सरकार”को गिराने का कोई षड्यंत्र उतराखंड मे रचा जा रहा है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!