उत्तराखंड

उत्तरकाशी मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जा रहे हैं अनेकों कार्यक्रम

उत्तरकाशी  – मतदाताओं की जागरूकता के लिए जिलेभर में अनेक स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।
इसी सिलसिले में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित जोशियाड़ा बैराज में राफ्टिंग व कयाकिंग आदि साहसिक खेल गतिविधियां आयोजित की गई। इस मौके पर बैराज में साहसिक जल क्रीड़ाओं का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के साथ ही सैकड़ों अन्य लोगों ने भी मतदाता जागरूकता के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान में योगदान करने के साथ ही मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान बड़े आकार के तिरंगे के साथ राफ्ट एवं कयाक पर सवार युवाओं ने मतददाता जागरूकता के पक्ष में जलाशय में अपने जलक्रीड़ा कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप अभियान में जुटे स्काउट गाईड समन्वयक मंगल सिंह पंवार के साथ ही आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर मस्तान भंडारी एवं अवतार सिंह ने किया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यायल के निकटवती क्षे़त्रों में स्थित अनेक मतदान केन्द्रों में आज मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मतदाताओं से संपर्क साध कर मतदान की अपील की गई। रा.क.उ.प्रा.वि. श्रीकोट की छात्राओं ने अपने अभिभावकों से मतदान करने के लिए शपथ पत्र हस्ताक्षरित करवाए। रा.स्ना. महाविद्यालय उत्तरकाशी, रा.इ.का.भटवाड़ी, रा.उ.मा.वि. अठाली, ज्ञानसू, सरस्वती विद्या मंदिर तिलोथ, लक्ष्येश्वर सहित अनेक जगहों पर आज मतदाता जागरूकता शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान संचालित करने के तथा रैली का भी आयोजन किया गया। रा.उ.प्रा.वि. गंगनानी व रा.प्रा.वि. गणेशपुर में मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने बताया कि अभियान के दौरान ऐसे क्षेत्रों के मतदाताओं को प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां पिछले चुनाव में पचास फीसदी से कम मतदान हुआ था। इसके साथ ही युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग व महिला मतदाताओं सहित विशिष्ट श्रेणी के अन्य मतदाताओं को भी अभियान के लक्षित केन्द्र में रखा गया है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मतदाताओं को जागरूक कर जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियोें को जिले भर में व दूरस्थ क्षेत्रों तक संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि अभियान के दौरान आकर्षक और प्रेरक गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन कर अधिकाधिक मतदाताओं तक पहॅॅुच सुनिश्चित की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!