उत्तराखंड

लोकपर्व फूलदेई पर रोशनी पोखरियाल ने स्वरचित कविता से दिया सन्देश

 चमोली   – फूलदेई पर्व पर चमोली की रोशनी पोखरियाल ने अपनी स्वरचित कविता को साझा करते हुए उत्तराखंड वासियों को लोक पर्व की शुभकामनाएं जाहिर की जो इस प्रकार से है

फुल-फुलारी फूलों की, जुनखी-मुनखी झुमीं की।

चल छोरा जोला घौर, रिख -बागों की वेगी डौर ।।

बचपने यों यादों दगड़ी फूलदेई संग्रांदे आप सबूं तें भौत-भौत बधै

  • ऐगी_फुल_फुल_माई_ऐगी ग्यूँ जौ की सारी बटिन, बाड़ी चबारी बटिन, सायी धारा -पन्देरा अर्, ह्यूँ- हिवाली धार बटिन,
  • आरु-क्वीराला कुटुमुणों मा, डाळि सानणां फुदकुणों मा, सुध्याली – बिज्याली वै तें,
  • हुरक्याली-फुरक्याली वै तैं, पयूंलडी जुन्यायी ऐगी । ऐगी फुल-फुल माई ऐगी ।।
  • टोखर्यों पर गुँदका लगै, लीपी- पोती बुँदका लगै, रतबिणा मां उठी तैं, द्गड्यओं दगडि जुटी तैं, द्यो- दयबतों थान मां, अपणा गीत गान मां, टवल्खी फुलार्यों का बीच, गौं ग्वावा-बावों का बीच, ऋतु बसंती बयायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!