उत्तराखंड

उधम सिंह नगर के थाना पंतनगर  क्षेत्र से करीब 20 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम उत्तराण्ड का वर्ष 2025 में एक बार पुनः नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार

STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा थाना पंतनगर पुलिस के साथ मिलकर एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद की गयी करीब 62 ग्राम स्मैक की खेप

STF( एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखण्ड द्वारा गत वर्ष 2024 मे कुल 62 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 07.225 किलोग्राम स्मैक, 24 किलो 458 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त,  77 किलो 350 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन,  एम०डी० 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है

STF( एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2024 मे बरामद मादक द्रव्यों की कीमत करीब 23 करोड 25 लाख है

पंतनगर –  मुख्यमंत्री  उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ  नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त  आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ  आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट  पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना पंतनगर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए वन शक्ति मंदिर के पास से एक स्मैक तस्कर प्रमोद राठौर पुत्र मान सिंह निवासी जनपथ रोड, ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर, मूल निवासी ग्राम सेडा थाना देवरानियाँ जिला बरेली को गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से कुल 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक मिलक जिला रामपुर से लाये था, जिसको हल्द्वानी, काठगोदाम क्षेत्र के लड़को को बेचता है, हल्द्वानी- काठगोदाम के लड़के उससे यहाँ स्मैक लेने आते रहते है ।
STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त –
प्रमोद राठौर पुत्र मान सिंह निवासी जनपथ रोड, ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर, मूल निवासी ग्राम सेडा थाना देवरानियाँ जिला बरेली, उम्र 30 वर्ष

बरामदगी
62 ग्राम स्मैक
मोटर साइकिल UK 06 AY 6337

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ  नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536*

STF  एंटी नार्कोटिक्स टीम –

1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. SI विपिन चंद्र जोशी
3. SI विनोद चंद्र जोशी
4. ASI जगवीर शरण
5. HC मनमोहन सिंह
6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7. आरक्षी मोहित जोशी

थाना पन्तनगर पुलिस टीम
1- SI प्रदीप कुमार
2- HC प्रेम पुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!