उत्तराखंड

झिण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रेक पर बेस कैम्प के ऊपर चांदू झिण्डा के आप-पास में एक स्थानीय व्यक्ति हुआ था लापता ,बचाव दल ने ढूंढ निकाला

उत्तरकाशी  – जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त सूचना के अनुसार झिण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रेक पर बेस कैम्प के ऊपर चांदू झिण्डा के आप-पास में एक स्थानीय व्यक्ति लापताकी सूचना मिली थी।जिसकी  खोजबीन के लिए  प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक-04.11.2024 को प्रातः में वन विभाग के 03 कार्मिक, पोटर 03 (नेपाली), स्थानीय 04 लोग कुल- 10 लोग रवाना किये। जो वर्तमान में उक्त बेस कैम्प में पहुँचे।लापता व्यक्ति की खोजबीन की गई।

इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय से SDRF के 08 जवान, आपदा प्रबन्धन के QRT एवं ड्रोन ऑपरेटर 03 लोग, धराली से वन विभाग के 01 जवान, पोटर 05 (नेपाली), पुलिस के 01 जवान, राजस्व उप निरीक्षक कुल- 19 लोगों की टीम मय उकरण सहित रवाना हुई।

आज 05.11.2024 को धराली से प्रातः में 04 पोटर (नेपाली) हेतु आवश्यक खाद्य सामग्री के साथ रवाना करेंगे।
दिनांक 02.11.2024 को झिंडा बुग्याल ट्रैक पर लापता ट्रैकर  सुमित पंवार को सकुशन खोज लिया गया है, उक्त खोज एवं बचाओ दल में को SDRF के 08 जवान, स्थानीय ग्रामीण 06, वन विभाग के 01 जवान, पोर्टर 05 , पुलिस के 01 जवान, QRT -03, राजस्व उप निरीक्षक हर्षिल के लोग शामिल रहे।
उक्त ट्रैकर आज रात टीम के साथ बेस कैंप में रहेंगे तथा कल प्रातः SDRF द्वारा धराली रोड हेड में लाए जाएंगे।

सभी टीम के सदस्य तथा ट्रैकर सुरक्षित धारली में पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!