उत्तराखंड

कार से हुआ बड़ा हादसा,5 लोगों की मौत

खटीमा ( पीलीभीत) – उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी। बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई। कार खाईं में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाले
शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड
बाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत
मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड
कार ड्राइवर (35) पुलिस शिनाख्त में लगी है।
राकिब (10) पुत्र मो. अहमद निवासी खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड हादसे में घायल हुए लोगमंजूर अहमद (65) पुत्र नूर अहमद निवासी जमौर, खटीमा उत्तराखंड
गुलाम अहमद (08) रजा पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी अमौर, खटीमा उत्तराखंड
रईस अहमद (45) पुत्र नजीर अहमद निवासी खटीमा भूड़ उत्तराखंड
अमजदी (55) पत्नी इरशाद निवासी खमरिया पोटा बरखेड़ा, पीलीभीत
जाफरी बेगम (60) पत्नी बाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा अमरिया, पीलीभीतजिला

सड़क हादसे के दौरान पांच लोगों की मौत और 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादात में परिजन जिला अस्पताल जा पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। बाद में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!