झाड़-फूंक के चक्कर में एक मां से सात माह की बच्ची को गवां दिया
विकासनगर – धर्मावाला में झाड़-फूंक के चक्कर में एक मां से सात माह की बच्ची पानी की टंकी में गिर गई। इससे मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने पति की तहरीर पर महिला पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया, न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर से बच्ची की डूबने से मौत की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों से जानकारी ली। सख्ती से परिजनों से पूछताछ कि तो पता चला कि बच्ची मां के हाथों टंकी में गिरी थी। तहरीर में पिता मुतंजीर ने बताया कि वह सुबह साढ़े सात बजे उठे तो बच्ची बिस्तर पर नहीं थी। ढूंढने पर वह घर की छत पर पानी की टंकी में गिरी मिली। बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र ले गए, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।