घर का ताला तोडकर चोरी कर रहे नेपाली मूल के 1 व्यक्ति को रंगे हाथ पडोसियों ने पकडा
उत्तरकाशी – विजय सिंह द्वारा थाना कोतवाली पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह तिलोथ पावर हाउस उत्तरकाशी में सुरक्षा कर्मी हैं तथा किसा काम से अपने घर गणेशपुर में जा रखे थे, तभी आज प्रातः में नेपाली मूल के एक व्यक्ति हरि बहादूर द्वारा तिलोथ पावर हाउस स्थित उनके कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया, पडोसियो द्वारा उक्त व्यक्ति को चोरी का प्रयास करते पकड़ा गया तथा अन्दर कमरे में बन्द कर दिया गया था, जिसे वह अन्य लोगों के सहयोग से थाने पर लाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध घर का ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4)/305(1) व 62के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उक्त व्यक्ति को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है।
अभियुक्त-हरि बहादुर पुत्र रतन बहादुर निवासी चीसा पानी सुरखेत नेपाल उम्र- 54 वर्ष।