छात्र /छात्राओं से नशा मुक्त एवं महिला सुरक्षा पर लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
यमकेश्वर – राजकीय महाविद्यालय बिठयानी एवं थाना यमकेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत एवं महिला सुरक्षा पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो योगेश शर्मा ने किया। पुलिस स्टेशन यमकेश्वेर से आए सब इंस्पेक्टर गिरिजेश त्रिपाठी ने छात्र /छात्राओं से नशा मुक्त समाज के लिए आहवान किया । सब इंस्पेक्टर के 0 डी 0 शर्मा ने साइबर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया । महिला कांस्टेबल कविता ने घरेलू हिंसा और समाज में अपराध के पीछे नशे को भी बताया । कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉ) योगेश कुमार शर्मा ने नशा को अपराध बताया जिसकी श्रेणी में हीरोएन गंजा अफीम स्मैक आदि आते है। महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ उमेश त्यागी ने शराब को युवाओं के लिए घातक बताया और कहा कि मैं व्यक्तिगत स्तर पर सरकार से शराब बंदी के लिए आह्वान करूँगा । प्रो0 विनय कुमार पांडेय ने युवाओं को नशे की चपेट में आने का कारण विदेशी ताकतों का षडयंत्र बताया प्रो नौटियालएवं डॉ पूजा रानी ने बताया युवाओं को स्वस्थ के प्रति जागरुक किया जाए और उन्हें नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी।इस कार्यक्रम का संचालन प्रो गिरिराज सिंह( नोडल एंटी ड्रग कमेटी ) ने किया इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।