उत्तराखंड

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने में अकादमिक नेतृत्व की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

यमकेश्वर –  महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिध्यानी यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने में अकादमिक नेतृत्व की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन महाविद्यालय शिक्षक अभिभावक संघ एवं हिंदी विभाग महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय bithyani यमकेश्वर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी,विकासखंड यमकेश्वर  खुशाल सिंह टोलिया को स्मृति चिन्ह एवं उत्तरीय वस्त्र भेट किया गया।

कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेश कुमार शर्मा ने विकासखंड यमकेश्वर के समस्त इंटर कॉलेज से आए हुए प्रधानाचार्यो को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों और इसकी व्यावहारिकता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि”यह शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों में कौशल विकास को भी बढ़ावा देती है”। विभिन्न विद्यालयों से कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाचार्य ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और महाविद्यालय bithyani यमकेश्वर के द्वारा की गई इस पहल को अत्यंत उपयोगी और समय के अनुकूल बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति किस प्रकार नवाचार को बढ़ावा दे रही है इस विषय पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ नीरज नौटियाल के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय बिटियानी यमकेश्वर से डॉ गिरिराज सिंह, डॉ उमेश त्यागी, डॉ राम सिंह सामंत ,डॉ नीरज नौटियाल,डॉ सुनील देवरानी, कार्यक्रम संयोजक पूजा रानी, डॉ नरेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट, मानेंद्र सिंह बिष्ट, संजय रतूड़ी, सीमा देवी, पूनम, सुनील रावत, बीना देवी,  अरविंद कुमार, महाविद्यालय शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष  सतीश सिंह एवं विकासखंड यमकेश्वर के समस्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र लाल , प्रेम मेहरवाल, भीम सिंह नेगी, दिनेश रावत, राजेंद्र जी, कमल सिंह बिष्ट, मनमोहन सिंह रौतेला, प्यारेलाल डबराल, संजय दयाल, सहदेव सिंह, मनोज रतूड़ी, पार्थ सारथी काला, धर्मवीर सिंह, रेनू गौड़ , रीना पवार,  राजेश भट्ट, सुमन प्रकाश भट्ट, आदर्श कुमार डबराल ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!