जखोल माध्यमिक विद्यालय से खेलने आयी छात्रा मोरी टौंस नदी में डूबी
मोरी – मोरी राजकीय इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक शरद कालीन खेलकूद प्रतियोगिताका आयोजन हो रहा है ,जिसमें ब्लॉक के सभी माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं। शनिवार सुबह 10:30 बजे जखोल माध्यमिक विद्यालय की बालिका निशा (15) पुत्री सोबन लाल निवासी ग्राम जखोल अपने 3 अन्य साथियों के साथ टौन्स नदी के किनारे पानी पीने गई। इसी दौरान निशा का पैर फिसल गया और नदी में बह गई और तब से लापता है। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस/एसडीआरएफ बालिका की लागतार खोजबीन कर रहे हैं। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद तीन अन्य बालिकाएं ने जब क्रीड़ा अध्यापक को सूचना दी तो वे बेहोश हो गयी। तीनों छात्राओं को सीएचसी मोरी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हालत सही पाते घर भेज दिया है। लापता निशा की खोजबीन जारी है। हादसे की सूचना पाने के बाद लापता निशा के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।परिजनों ने आरोप लगाया है कि लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है।