पुरोला – पुरोला बाजार से लगभग 1 किलोमीटर दुराई पर नागराज मंदिर के निकट एक खड़े वाहन पर आग लग गयी।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि वाहन कई महीनों से वहाँ पर खड़ा था।वाहन स्वामी का नाम गजेंद्र रावत बताया जा रहा है।वाहन पर अचानक आग लगने का कारण अभी पता नही चला है।