उत्तराखंड

जनपद उत्तरकाशी की महिला जो जल, जंगल व पर्यावरण को बचाने में लगी है कई सालों से ,समाजसेवा में जुटी रहती है हमेशा

उत्तरकाशी (धौंत्तरी ) –जनपद उत्तरकाशी की सुमति  नौटियाल मूल रूप से जनपद उत्तरकाशी के ग्राम पंचायत भेटियारा की निवासी हैं जो वर्तमान में बद्रीपुर जोगीवाला देहरादून में रहती है सुमति नौटियाल द्वारा वर्ष 1994 से 2012 तक हिमालय पर्यावरण शिक्षण संस्थान के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण काम किए हैं जिसमें पेड़ों की अंधाधुंध कटान को रोकने के लिए चौरंगी खाल उजली हृता आदि जंगलों में पेड़ों में राखी बांधकर रक्षा सूत्र आंदोलन को चलाया इन्होंने गांव-गांव में महिलाओं को संगठित कर पेड़ों को बचाने के लिए संघर्ष किया ।इसके अलावा बाल शिक्षा केंद्र के द्वारा गांव-गांव में गरीब एवं अनाथ बच्चों को शिक्षा दिलाई । चाल एवं खाल का भी निर्माण कराया जिससे जल संरक्षण हो सके।

श्रीमती नौटियाल द्वारा जल जंगल जमीन के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए वर्तमान में अपनी संस्था बनाकर स्वर्गीय कलीराम नौटियाल स्मृति फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा में लगातार कार्यरत हैं ।
आगे आने वाले समय में मुख्य रूप से जल जंगल और ज़मीन के संरक्षण के साथ साथ युवाओं में बदती नशे की आदत को रोकने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए गांव में जाकर स्कूलों में जाकर एक अभियान के रुप में कार्य करने की आगामी योजना है। सुमति नौटियाल ने बताया है कि स्कूल कॉलेज में संस्कार शाला के माध्यम से उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रयास किया जायेगा ।
संस्कार शाला के माध्यम से युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाएगा
स्कूल कॉलेज मे विशेष क्लब बना कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी वे निगरानी रखेंगे कि कोई छात्र गलत संगति का शिकार न हो।
नशा मुक्ति क्लब के गठन कर पूरे उत्तराखण्ड में नशे को लेकर व्यापक रूप से युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में मेरे पति हमेशा मेरा सहयोग करते हैं।उनके पति  प्रजा पति नौटियाल सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य हैं और वर्तमान सुभारती विश्वविद्यालय में डिप्टी डायरेक्टर एकेडमिक के पद पर कार्यरत हैं जो हमेशा इनका उत्साह बढ़ाते हैं और साथ देते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!