रानीपोखरी क्षेत्र में भोगपुर रोड (बिडलना पुल) पर स्टंट कर रहे तीन बाइकर्स के खिलाफ 3 घंटे के अंदर कार्रवाई कर तीनो बाइकों को किया सीज
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश
तीनो बाइकर्स को दी सख्त हिदायत
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में यातायात के नियमो का उल्लंघन करने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा रेश/स्टंट बाइकिंग लड़ने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें कुछ युवक रानीपोखरी क्षेत्र में थानों रोड पर स्टंट बाइकिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे, उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष रानी पोखरी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनो की सघन चैकिंग के दौरान भोगपुर थानो रोड पर विडालना पुल पर स्टंट कर रहे तीनों बाइकर्स के विरुद्ध तीन घंटे के अंदर कार्रवाई कर तीन बाइकों को सीज किया गया।