प्रदेश की 10 हजार से अधिक ग्राम और क्षेत्र पंचायतों में इसी महीने बैठेंगे प्रशासक
देहरादून – उत्तराखंड प्रदेश की 10 हजार से अधिक ग्राम और क्षेत्र पंचायतों में इसी महीने प्रशासक बैठेंगे। जिला पंचायतों में भी दो दिसंबर तक प्रशासक नियुक्त कर दिए जाएंगे। प्रशासक कौन होंगे, यह राज्य सरकार को तय करना है।
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि कोविड के दौरान पंचायतों की बैठकें नहीं हो सकीं। इसलिए पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाया जाए।लेकिन सरकार चुनाव कराने के पक्ष में है।