एएचटीयू की टीम ने मनेरी क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध चलाया जन जागरुकता अभियान
उत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/नोडल अधिकारी (ऑपरेशन-मुक्ति) के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के क्रम में कल 28.03.2024 को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अभियान के द्वितीय चरण* में मनेरी क्षेत्र में आमजन/ बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति,बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी,बाल श्रम, नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया ।
महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी जैसे अपराधों के बारे में जानकारी दी, गई साथ ही जनपद क्षेत्र से गैर राज्यों में विवाहित महिलाओं का सत्यापन भी किया गया एवं *सभी को पुलिस हेल्प नम्बर 112, चाइल्ड लाइन नम्बर 1098, महिला हेल्प नम्बर 1090, साईबर हेल्प नम्बर 1930* जैसे महत्वपूर्ण नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई।