सभी निकाय कूड़ा प्रबंधन के लिए गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित करें-डीएम
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के नगर निकायों को ठोस कूड़ा प्रबंधन की कारगर व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के सभी प्रमुख नगरों में उपयुक्त क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी नगर निकाय प्रमुख नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में स्थित हैं लिहाजा यहां पर ठोस व तरल कूड़ा- कचरे व सीवरेज प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।
- जिला मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़, बडकोट, नगर पंचायत पुरोला एवं नौगांव के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निकाय कूड़ा प्रबंधन के लिए गंभीरता से कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने घर-घर कूड़ा संग्रहण तथा स्रोत पर कूड़े की छंटाई के लिए प्रभावी व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कूड़े के समुचित निस्तारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाय।
जिलाधिकारी ने उत्तरकाशी नगर में मौजूदा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढाए जाने और जोशियाड़ा सहित नगर के छूटे हुए क्षेत्रों को एसटीपी से जोड़े जाने के साथ ही जोशियाड़ा में ड्रेनेज के लिए कारगर योजना प्रस्तुत करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने पालिका को नगर के कूड़े के प्रबंधन के लिए
निजी एजेंसी को अनुबंधित करने हेतु टेंडर में उपयुक्त व व्यावहारिक शर्तों को शामिल किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि नगर में सार्वजनिक टायलेंट्स को साफ-सुथरा व सुव्यस्थित रखा जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि तांबाखाणी सुरंग में पथ-प्रकाश का जिम्मा नगर पालिका को सौंपा जाएगा। उन्होंने रामलीला मैदान की स्थिति सुधारे जाने, बेसहारा व बेघर लोगों के पुनर्वास के लिए स्थाई आवास की व्यवस्था करने और इनके से पात्र लोगों को समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिन्यालीसौड़ में सीवरेज प्रबंधन के लिए पूर्व में प्रस्तावित एफएचटीसी की योजना के बजाय एसटीपी की योजना का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने की हिदायत देते हुए कहा कि बड़कोट और नौगांव के लिए भी एसटीपी की उपयुक्त व व्यावहारिक योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बड़ी तादाद में तीर्थयात्रियों व पर्यटकों का आवागमन होता है। लिहाजा कूड़ा व सीवरेज प्रबंधन की योजना के निर्धारण व कार्यान्वयन में इस फ्लोटिंग जनसंख्या का भी ध्यान रखा जाय। उन्होंने पुरोला में एमआरएफ सेंटर बनाए जाने पर भी सहमति व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने सभी निकायों के प्रशासकों व अधिशासी अधिकारियों के हिदायत दी कि नगरों को साफ-सुथरा रखने पर पूरा ध्यान दिया जाय और निकायों की आय के स्रोत भी बढाए जांय। उन्होंने नगरों में पेयजल आपूर्ति की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि बड़कोट नगर की पेयजल योजना के लिए शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी की जाएगी।
बैठक में निकायों के प्रशासक व उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, देवानंद शर्मा, मुकेश चंद रमोला, नवाजिश खलीक सहित अधिशासी अधिकारियों ने भी भाग लिया।