8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में होगी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक – राकेश राणा
27, 28 मार्च ओर 3 अप्रैल को होगी देश के सभी जिलाध्यक्षो की देहली के इंदिरा गांधी भवन में बैठक
नई टिहरी – जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने राष्ट्रीय महाचिव संचार जयराम रमेश जी के हवाले से बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे जी ने AICC के सभी महासचिवों और प्रभारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे और अहमदाबाद में होने वाले AICC सत्र के बारे में चर्चा की।
8 अप्रैल को अहमदाबाद में ही CWC की बैठक होगी और 9 अप्रैल को AICC सत्र होगा।
27-28 मार्च और 3 अप्रैल को इंदिरा भवन में देश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का मकसद जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) को मजबूत बनाना और संगठन के केंद्र में लाना है।
उन्होंने कहा कि बेलगावी की ‘नव सत्याग्रह बैठक’ में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि 2025 संगठन का वर्ष होगा और ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ की घोषणा की गई थी। उसी संदर्भ में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है।