कैन्ट बोर्ड में 5 साल सभासद व 5 साल नामित सदस्य की सेवा से बीना नौटियाल को कैन्ट बोर्ड के सभी अधिकारियों ने दी भावविनी विदाई
लैंड सर्टिफिकेट की दौड़ लगाने की शर्तों को किया खत्म
बीना नौटियाल 5 साल सभासद व 5 साल भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा नामित सदस्य रही
अपने कार्यकाल में पूरे वार्डो का किया विकास
देहरादून – सेवा करने का यदि जज्बा हो तो किसी भी पद पर रह कर सेवा की जा सकती है।उसी का जीता जागता उदाहरण है बीना नौटियाल।
बीना नौटियाल ने 2015 में कैन्ट बोर्ड सभासद का चुनाव लड़ा जिसमें वह अच्छी जीत के साथ विजय हुई। 5साल की जनसेवा में बीना नौटियाल ने अपने वार्ड को हर सुविधा से लाभान्वित करती रही ।अपने वार्ड में सड़क,नालियां, बिजली ,पानी व स्वच्छता के लिये कार्य करती रही।अपने वार्ड में हमेशा सेवा भाव से काम करती रही। 5 साल सभासद रहने के बाद कैन्ट बोर्ड ने बैरीबोर्ड बनाया ।जिसमें रक्षा मंत्रालय द्वारा नामित सदस्य ही काम करते हैं।बीना नौटियाल के कार्यों को देखते हुए कैन्ट बोर्ड के ब्रिगेडियर ने 3 नामों की सूची रक्षा मंत्रालय भेजी जिसमें बीना नौटियाल को पुनः 2021 में भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा सदस्य नामित किया गया।2021 से 2025 तक इनका कुशल कार्य रहा।बीना ने बताया कि पहले कैन्ट बोर्ड में पड़ने वाली जमीन के लिये भूस्वामी को बतौर कैन्ट बोर्ड से अपनी जमीन का प्रमाण पत्र लेना होता था जिस कारण आमजन को भारी दिक्कतें हो रही थी ।बीना ने अपने कार्यकाल से पहले ही इन शर्तों को समाप्त करवा दिया।
10 साल की कुशल सेवा कर कैन्ट बोर्ड से उन्हें सभी अधिकारियों ने विदाई दी।उनके विदाई समारोह में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई।बीना नौटियाल भाजपा की बरिष्ठ कार्यकर्ता भी हैं।राजनीति में उनकी अच्छी पैठ भी है।