जिले के सभी उप जिलाधिकारियों तथा तीन तहसीलदारों का हुआ स्थानांतरण
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा कार्यहित में जिले के सभी उप जिलाधिकारियों तथा तीन तहसीलदारों का स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार उपजिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी को उपजिलाधिकारी बड़कोट, उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक को उपजिलाधिकारी पुरोला, उपजिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला को उपजिलाधिकारी भटवाड़ी और उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद को उपजिलाधिकारी डुंडा के पद पर नई तैनाती दी गई है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार रीनू सैनी को तहसीलदार डुंडा से बड़कोट, महेंद्र सिंह बिष्ट को तहसीलदार चिन्यालीसौड़ से डुंडा और धनीराम डंगवाल को तहसीलदार बड़कोट से चिन्यालीसौड़ के पद पर नई तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी के द्वारा स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल ही नई तैनाती स्थान पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।