उत्तराखंड

अमित ऋषिकेश से बरामद, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तरकाशी  – दिनांक 14.05.2024 को सुमन कॉलोनी चम्बा टिहरी गढवाल निवासी राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पुत्र अमित चौहान (अवर अभियंता ) के 12 मई की सायं को राजाजी होटल डुण्डा जाने व वापस घर न लौटने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी, जिस पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गयी थी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम के साथ-साथ ऑपरेशन स्माईल व एसओजी की टीम लगाई गयी, गुमशुदा का सुराग न मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर और अधिक प्रभावी कार्यवाही कर गुमशुदा की तलाश/बरामदगी के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा गहन जांच पडताल, सीसीटीवी फुटेज, कई चेकपोस्ट पर वाहनों की चैकिंग/पूछताछ व गुमशुदा की तलाश हेतु सोशल मीडिया व प्रिन्ट मीडिया पर विज्ञापन जारी किये गये। कल पुलिस टीम व गुमशुदा के परिजन तलाशी में जुटे हुये थे, इसी दौरान गुमशुदा अमित की ऋषिकेश जानकी सेतु के पास मिलने की सूचना मिली, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गुमशुदा को कब्जे में लिया गया, गुमशुदा की स्वास्थ्य स्थिति सही न होने पर पुलिस द्वारा उन्हें परिजनों की मौजूदगी में उपचार हेतु एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, मेडिकल जाँच के उपरान्त परिजनों के आग्रह पर गुमशुदा अमित को बेहतर उपचार हेतु परिजनों के सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा उक्त व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ हेतु हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट में एडमिट किया गया है, गुमशुदगी मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, गुमशुदा के स्वस्थ होने पर पूछताछ की जायेगी।

पुलिस टीम-
1- SIT टीम ( निरीक्षक  मनोज असवाल, निरीक्षक कोतवाली  अमरजीत सिंह, उ0नि0  तस्लीम आरिफ चौकी प्रभारी डुण्डा, हे0कानि0  ओसाफ खान व कानि0  दीपक चौहान)
2- ऑपरेशन स्माइल टीम (अ0उ0नि0  राजेश उनियाल, हे0कानि0  यशपाल चौहान, हे0कानि0  देवेन्द्र रावत व म0हे0कानि0  माया गुसांई)
3- एसओजी उत्तरकाशी (कानि0  काशीष भट्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!