उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आक्रोश रैली का हुआ आयोजन
गैरसैंण – UPS/ NPS के विरोध में उत्तराखण्ड की ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैण में एक आक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के कोने-कोने मुनसाारी से मोरी, देवाल से खटीमा तक के समस्त अधिकारी – शिक्षक -कर्मचारी उपस्थित रहे।
रा इ का० गैरसैण के खेल मैदान में सर्वप्रथम एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के बाद पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाऊस चौक मुख्य बाजार से रामलीला मैदान तक रैली निकाली गई। उपाजिलाधिकारी के माध्यम से मा.मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार को NPS/UPS के विरोध में तथा OPS की बहाली के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया, प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि NPS UPS का विरोध अभी पूरे प्रदेश में और तीव्र किया जायेगा। सभी शिक्षक कर्मचारी भाद एकजुट बेकर NPS/UPS का विरोध करेंगे तो 100%. OPS बहाल होगी।
प्रांतीय महामन्त्री इंमुकेश रतूड़ी ने कहा कि कर्मचारियों को हिमांचल की तर्ज पर अपनी OPS लेनी होगी।
इस अवसर पर जग सूर्य सिंह पंवार संदीप मौर्य पुष्कर बहुगुणा प्रवेश उनियाल, उर्मिला दुवेदी जिलाध्यक्ष MMOPS- बागेश्वर -नरेन्द्र भाकनी पिथौरागद-वीरेंद्र लुंडी, अल्मोड़ा-गणेश भंडारी, नैनीताल – कीर्ति, हरिद्वार सुखदेव सैनी, चमोली. मोहन सिंह सवत, सुभाश राणा, चम्पावत गोबिन्द मेहता उत्तरकाशी जयप्रकाश विजलवान भूपेन्द्र बिष्टय मदन बर्तकाल, भारहेन्द्र पंत भारी • की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। सहित हजारों की संख्यारैली के संयोजक के सदस्य – डॉ. हरेन्द्र रावल, सुरेन्द्र भगत, मोहनसिंह रावत, मनमोहन चौहान, महिपाल लक्ष्मण कोरगा, कमलेश पांडे, प्रदीप गढ़िया, देवेन्द्र फराण, आदि के समस्त शिक्षक -कर्मचारियों का रैली को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।