उत्तराखंड

अंकित पंवार बने पुरोला व्यापार मंडल अध्यक्ष, विरेन्द्र चौहान बने महामंत्री

पुरोला –  प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल यमुना घाटी के रेख देख में पुरोला में संपन्न त्रिबार्षिक चुनाव में अंकित पंवार अध्यक्ष पद पर तथा बीरेन्द्र चौहान ने महामंत्री पद पर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विजयी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
व्यापार मंडल पुरोला में पंजीकृत 598 व्यापारियों में से कुल
489 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुबह नौ से तीन बजे तक नगर पंचायत सभागार में वोट डाले गए। चार बजे वोटों की गिनती की गई। जिसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया।
अध्यक्ष पद पर अंकित पंवार ने
ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी दीपक नौडियाल को एक मत से मात दी।
अंकित पंवार को 242 और दीपक नौटियाल को 241 मत तथा छ रद्द हुये । महामंत्री पद पर बीरेन्द्र चौहान
ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी
को सतीश चौधरी 55
वोट के अंतर से मात दी।
वीरेंद्र चौहान को 270
और सतीश चौधरी को 215 तथा चार रद्द हुये । इससे पुर्व उपाध्यक्ष पद पर उमेंद्र सिंह और उपेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अमित सिंह चौहान, सुनील आनंद संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री दीपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी त्रेपन सिंह भंडारी पद पर एक-एक प्रत्याशी होने पर चुनाव समिति द्वारा निर्विरोध घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने व्यापारियों के हित में काम करने की बात कही। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल यमुनाघाटी ने पुरोला व्यापार मंडल के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल, प्रदेश मंत्री तिलक चंद रमोला, जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत, हरदेव राणा, लायवीर कलूड़ा, राजेश नेगी, नवीन दमीर, निति
न चौहान, अरविंद खंडूरी, भोपाल गुसाईं, जगमोहन नौडियाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!