ANTF,एसटीएफ ने किए मंसूबे फेल, पकड़े गए नशा तस्कर से 7 ग्राम पार्टी ड्रग्स MDMA बरामद कर भेजा जेल
*
🔸स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की एएनटीएफ टीम द्वारा नशा की तस्करी पर कड़ा प्रहार, पार्टी ड्रग्स के नाम से मशहूर (MDMA(Methylene dioxy meth amphetamine) drugs की बरामदगी
🔸
🔸 बरामद MDMA DRUGS की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रु. रुपए आंकी गई कीमत
गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई वर्षो से पार्टी ड्रग्स की तस्करी में है संलिप्त| गुड़गांव/दिल्ली से लाकर सीधे देहरादून कर रहा था सप्लाई| लेट नाइट पार्टी में होती थी सप्लाई
अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर पर थी एएनटीएफ एसटीएफ की नजर।।
देहरादून – उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश परएसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा* नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से अभियुक्त कपिल ध्यानी पुत्र सुभाष चंद्र ध्यानी निवासी विजय पार्क लेन नंबर 11 थाना बसंत विहार जनपद देहरादून को 7 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार किया गया ,अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह पार्टी ड्रग्स गुड़गांव से लेकर आया था, इस पर एसटीएफ को अभियुक्त से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जो जनपद देहरादून में MDMA ड्रग्स की सप्लाई लेट नाइट पार्टियों में करते थे । एसटीएफ द्वारा प्रकाश में आए इन सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार की गई है जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है| यह अभियुक्त पूर्व में भी ड्रग तस्करी के मामले में थाना बसंत विहार से जेल जा चुका है लेकिन जमानत में आने के बाद फिर से ड्रग तस्करी में लिप्त है।
बरामदगी का विवरण
7 ग्राम अवैध स्मैक
अभियुक्त का नाम
1. कपिल ध्यानी पुत्र सुभाष चंद्र ध्यानी निवासी विजय पार्क लेन नंबर 11 थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास—
1. Fir no 87/18 sec 8/20 एनडीपीएस एक्ट,थाना बसंत विहार।
,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*
*एसटीएफ से संपर्क हेतु :
☎️ 0135 2656202*
📱 9412029536
*ANTF/STF 👮 टीम––*
1. निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी
2. उपनिरीक्षक विकास रावत
3. उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह
4. मुख्य आरक्षी मनमोहन
5. मुख्य आरक्षी सुधीर केसला
6. आरक्षी गंभीर
7. आरक्षी रामचन्द्र