पुरोला नगर पालिका वर्ड-6 में अनुराधा गुसांईं को निर्विरोध सभासद घोषित
पुरोला – नगरपालिका पुरोला में वर्ड- 6 में चुनाव से पूर्व ही अनुराधा गुसांईं ने बाजी मार दी ,उन्हें वर्ड -6 के लोगों ने निर्विरोध घोषित किया है।
अनुराधा समाजिक कार्यों से जानी जाती है इन्होंने पुरोला में युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए कई बार महिलाओं के साथ आंदोलन किया है।इनके सभासद होने के बाद महिलाओं के अंदर एक विश्वास जगा है कि आने वाले समय मे अनुराधा अपने वर्ड में इस अभियान को जारी रखेगी।सभासद की जीत के लिए अनुराधा ने सबका आभार व्यक्त किया।