बारिश रुकते ही बद्रीनाथ में यात्रियों की भारी भीड़
चमोली -चारधाम यात्रा को बरसात के कारण सरकार को रोकना पड़ा लेकिन जैसे ही बारिश कम होने शुरु हुई उसके साथ ही बदरीनाथ धाम की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। यात्रा शुरू होने से अब तक धाम में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
12 मई को शुरू हुई यात्रा में 30 जून तक रिकाॅर्ड 8,20,943 यात्री पहुंचे थे, लेकिन मानसून सीजन में यात्रियों की संख्या कम हो गई थी। दो जुलाई को धाम में 8,000 से अधिक यात्री पहुंचे थे, लेकिन तीन जुलाई को यह संख्या 2,000 रह गई। एक जुलाई से 14 सितंबर तक 1,43,000 हजार यात्री ही पहुंच पाए।