उत्तराखंड

पीएमजीएसवाई बिना निगरानी का करवा रहा है सड़क पर डामरीकरण

आराकोट – पुरोला विधानसभा के आराकोट बंगाण क्षेत्र की चिंवा-बलावट-मौण्डा मोटर मार्ग के किलोमीटर 3 मे बलावट गांव के समीप आवासीय बस्ती के समीप मोटर मार्ग का कटान कार्य मानक अनुसार किए बिना विभाग (pmgsy purola)द्वारा सोलिंग कार्य किया जा रहा था ।

जिसको ग्रामवासियों द्वारा रोका गया और उपजिलाधिकारी  पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी  उत्तरकाशी को पत्र लिखकर कटिंग कार्य मानक अनुसार किया जाने का निवेदन किया गया।
इस मौके पर जितेन्द्र रावत,कल्याण सिंह,पंकज, मनोज चौहान, होशियार सिंह, जगदीश ,किशन सिंह, अबल सिंह चौहान मुकेश रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!