उत्तराखंड

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है बाल व्यास राधा प्रिया देवी अदिति

पुरोला – पुरोला विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम उपला देवरा में 9 नवंबर से भागवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें सैकड़ों लोग कथा का आनंद तो ले रहे हैं लेकिन बाल व्यास को देखने के लिये भी लोग पहुँच रहे हैं ,युवाओं के लिये भी प्रेरणा का कार्य भी बाल व्यास कर रही है ।अदिति की उम्र अभी 16 वर्ष की है जिसे बचपन से ही राधा कृष्ण से प्रेम हो गया ।उसने बहुत छोटी उम्र में ही अपने माता पिता से हठ कर दी कि मुझे वृन्दावन जाना है ,माता पिता के लिये बड़ा सवाल यह रहा कि अभी इतनी छोटी उम्र की है कैसे इतनी दूर भेजें, उसकी हठ के सामने उनकी बिलकुल भी नही चली।वहां पर रहकर केवल भक्ति भजन व भागवत का अध्ययन करती रही ।आज अदिति ने ऐसा मुकाम हासिल किया है जिसे देखकर व कथा सुनकर लोग हैरान हैं कि क्या इस उम्र में भी बच्चे ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकते  हैं।
बाल व्यास अदिति ने कहा है कि जब प्रभु से प्रेम हो तो संसार की सारी उपलब्धि स्वतः ही हासिल हो जाती है।जिन्होंने भी भगवान से प्रेम किया उसने समाज की दशा व दिशा बदलने का काम किया।
मीरा को प्रभु कृष्ण से  प्रेम हो गया लेकिन उसे देखने के लिए दर दर  भटकती रही ,राजा की रानी होते हुए भी उसे संसार की धन दौलत अच्छी नहीं लगी ,समय के गुरु रविदास ने जब मीरा को कृष्ण के दर्शन कराये तो मीरा नाच पड़ी,कहने लगी पायो जी मैंने रामरतन धन पायो। परमात्मा को देखने के लिए सद्गुरु की शरण मे जाना पड़ेगा।उत्तरकाशी जनपद की पहली बाल व्यास व रवाईं घाटी के उपला देवरा में जन्मी आज समाज को जगाने का काम कर रही है, जो भी कथा सुन रहा है उनकी जुवां पर यही शब्द आ रहे हैं कि धन्य हैं इसके माता पिता।आज अदिति ने पूरे गाँव का नाम रोशन किया ,युवाओं के लिये भी वह प्रेणा स्रोत है।
9 नवंबर से 15 नवंबर तक उपला देवरा में कथा का आयोजन हो रहा है ।सभी लोगों को कथा श्रवण करने के लिये कमेटी ने आग्रह किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!